bollywood
नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्विटर पर मौनी रॉय को लेकर मचा बवाल, कभी लिप्स तो कभी डेटिंग की वजह से रही चर्चा में


हाल ही में मौनी रॉय किसी और की गलती की वजह से सुर्खियों में आ गईं। दरअसल नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्विटर हैंडल पर गलती से उनकी हॉट तस्वीर शेयर हो गई, जिसके बाद लोगों ने खूब मजे लिए। हालांकि, मौनी रॉय इससे पहले भी अलग-अलग वजहों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।
NSE Shares Sizzling Pics of Mouni Roy her controversial moments so far: नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्विटर हैंडल पर पिछले दिनों मौनी रॉय की हॉट तस्वीर अपलोड हो गई और इसके सोशल मीडिया पर वह काफी चर्चा में है।
हाल ही में मौनी रॉय किसी और की गलती की वजह से सुर्खियों में आ गईं। दरअसल नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के ट्विटर हैंडल पर गलती से उनकी हॉट तस्वीर शेयर हो गई, जिसके बाद लोगों ने खूब मजे लिए। हालांकि, मौनी रॉय इससे पहले भी अलग-अलग वजहों को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।
लोगों ने NSE को बाया नॉटी, कहा- अब तक का सबसे सेक्सी मिस्टेक
पिछले दिनों एनएसई (नैशनल स्टॉक एक्सचेंज) के ट्विटर हैंडल से मौनी रॉय की हॉट तस्वीरें शेयर की गईं। करीब दो-ढाई घंटे बाद एनएसई को अपनी इस ‘गलती’ का पता चला और इसके बाद ट्वीट डिलीट कर दिया गया। हालांकि NSE ने इसे मानवीय गलती बताया और ट्विटर यूजर्स से माफी भी मांग ली। लेकिन ट्विटर यूजर्स भला यह मौका हाथ से कैसे जाने देते, लोगों ने इसपर जमकर मजे लिए और NSE का खूब मजाक उड़ाया। कई यूजर ने ने इसे अब तक का सबसे सेक्सी मिस्टेक बताया और NSE के लिए नॉटी शब्द का इस्तेमाल किया।
लिप्स सर्जरी को लेकर हुई थीं ट्रोल
मौनी रॉय अपने ‘लिप सर्जरी’ को लेकर काफी ट्रोल हो चुकी हैं। फैन्स ने कहा कि यह उनपर जंच नहीं रहा। हालांकि इन आरोपों पर मौनी का कहना था कि उन्होंने लिप सर्जरी नहीं कराई है। कई यूजर्स ने मौनी की तुलना राखी सावंत तक से कर डाली थी।
मौनी रॉय पर गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव का लगा था आरोप
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ के निर्माता का कहना था कि उन्होंने मौनी रॉय को खबरों में लाने के लिए बहुत पैसे खर्च किए हैं, लेकिन एक बार सुर्खियों में आ जाने के बाद मौनी और उनकी एजेंसी फिल्म को दी गई डेट्स किसी अन्य फिल्म के लिए इस्तेमाल करना चाहती थीं। फिल्म के निर्माता ने मौनी रॉय पर गैर-जिम्मेदाराना बर्ताव और छुट्टियां बिताने में व्यस्त रहने का आरोप लगाया था।
दुबई के बैंकर के साथ डेटिंग की चर्चा
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में कहा गया कि मौनी रॉय दुबई के बैंकर सूरज नांबियार को डेट कर रही हैं। और तो और हाल ही में थाइलैंड में मौनी के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सूरज नांबियार भी मौजूद थे। रिपोर्ट्स में तो यह तक भी कहा गया था कि मौनी की एक करीबी दोस्त ने मौनी और सूरज का एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, लेकिन फिर डिलीट भी कर दिया। हालांकि, इन खबरों पर सफाई देने के लिए खुद मौनी सामने आईं और कहा अफेयर की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि वह कुछ और दोस्तों के साथ मिलकर बस उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थीं।
’नागिन’ को-स्टार अर्जुन बिजलानी से हुई थी लड़ाई
‘नागिन’ को-स्टार अर्जुन बिजलानी के साथ लड़ाई को लेकर भी चर्चा में छाई थीं मौनी रॉय। दरअसल कहते है कि अर्जुन उन्हें एक खास हिस्से की शूटिंग किस तरह से करनी है उसे लेकर उन्हें सलाह देने की कोशिश कर रहे थे, जिसपर मौनी को काफी गुस्सा आया।
