channel india
शराब पर बवाल का मामला,कॉंग्रेस नेता कि बढ़ी मनमानी,शराब कि बोतल देने से मना करने पर सेल्समैन को पीटा



छत्तीसगढ़|प्रदेश मे कॉंग्रेस की सत्ता आने के बाद कई नेताओ के तेवर ही बदल गया है,कोंग्रेसी नेता के मनमानी का खबर सामने आया है|जहा नेता ने सेल्समैन कि पीटाई कर दी|पूरा मामला खरोरा इलाके का है|जहा नेता मारपीट पर उत्तर आए|बता दे सोमवार को अपने समर्थकों के साथ खूबी डहरीया शराब की दुकान में पहुंचे और 150 पाव मसाला देसी शराब मांगने लगा। सेल्समैन इतनी मात्रा में शराब देने से इंकार कर दिया। फिर क्या नेताजी जी के आत्मसम्मान पर बात आ गयी| और नेता ने सेल्समैन को गालियां देना शुरु कर दिया। सेल्समैन ने जब इस बात का विरोध किया तो खूबी डहरिया और उसके समर्थकों ने उसके साथ मारपीट की । इतना ही नहीं जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी तक दे डाली। अब कांग्रेस नेता खूबी डेहरिया और इसके समर्थकों के खिलाफ खरोरा थाने में पुलिस ने केस दर्ज किया है।कोंग्रेसी नेता कि यह हरकत का सब विरोध कर रहे है|
