खबरे छत्तीसगढ़
आर पी एफ ने निराश्रितों को कराया भोजन


भाटापारा(चैनल इंडिया) :- पुलिस का नाम सुनते ही लोगो के मन में तरह तरह के भाव और विचार आने लगते है,, और ना जाने लोग मन में क्या क्या कल्पना कर बैठते है,, जिसको कोई सोच भी नही सकता की पुलिस ऐसे कार्य भी करती है क्या,,।
पुरे देश में लगे लाक डाउन के चलते बेघर वालो को ज्यादा चिंता सजाये जा रही थी की उनका पनाह का ठिया रेलवे स्टेशन भी रेल सेवा बन्द होने से ख़त्म हो गया जहाँ कैसे भी उनकी जीवन की लीला चल रही थी। कोरोना वायरस की संक्रमक बीमारी को दूर भागने लोगो को घरो में रखने की कवायद के पीछे,कई निराश्रित लोग भी स्टेशन से बाहर यत्र तंत्र भटक रहे थे,,ऐसे भे आर पी एफ पोस्ट प्रभारी केपीएस गुर्जर ने इन गरीबो के लिए मसीहा बन के आये और अपने स्टाफ क्वाटर में खाना बनवा कर स्टेशन के बाहर में सभी को अपने हाथो से ना केवल खाना खिलाया बल्कि सोसल डिस्टेसिंग का पूरा ख्याल रखतेे हुए उन लोगो के बीच कुछ दूरियां भी रखी। खाना खिलाने के पूर्व उन लोगों को हाथ भी धुलवाया गया। स्टेशन के बाहर पुलिस की सेवा देखकर नगरपालिका के सभापति शुशील सबलानी भी अपने आप को रोक नही पाये और उन्होंने भी आर पी एफ के साथ मिलकर पंगत में बैठे लोगो को खाना परोसा। इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए आर पी एफ पोस्ट प्रभारी केपीएस गुर्जर ने कहा की उन्होंने तो केवल मानवीय धर्म का पालन किया है और अपने राज्य,शहर,गांव से बाहर यहाँ यत्र तंत्र भटक रहे लोगो को भोजन कराया है वही उन्होंने बताया की लाक डाउन 14 अप्रैल तक वे अपनी सेवा को सुचारू रूप से शाम के वक्त करते रहेंगे और ऐसा करने से उन्हें मानसिक ख़ुशी मिलती है। इस अवसर पर आर पी एफ थाना के अन्य स्टाफ भी उपस्थित थे।

