खबरे छत्तीसगढ़
सफलता से चंद कदम दूर रेस्क्यू टीम! इसी सुरंग/टनल से कुछ देर में निकलेगा राहुल


सफलता से चंद कदम दूर रेस्क्यू टीम!
इसी सुरंग/टनल से कुछ देर में निकलेगा राहुल।
ड्रिल के दौरान भारी मात्रा में डस्ट निकल रहा है, वेंटिलेटर/स्मोक फ़िल्टर से डस्ट को कंट्रोल किया जा रहा है।

राहुल को बचाना है’
👉राहुल और टनल की दूरी महज 1 मीटर रह गई है,
👉Uper lift की भी तैयारी की जा रही है,
👉 NDRFHQ के जवान को बोर में उतारने की भी तैयारी है,
हर हाल में राहुल को बचाना ही है।
