देश-विदेश
यहां निकली है क्लर्क समेत कई पदों पर भर्ती, सैलरी 60,000 से अधिक


ICTS Recruitment 2022, TIFR Recruitment 2022: इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज, ICTS, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च, TIFR ने ट्रेड्समैन, क्लर्क, एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग उमीदवारों से आवेदन मंगाए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2022 तक पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं.
कुल 5 पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट, क्लर्क (अकाउंट), क्लर्क (इस्टैब्लिशमेंट), ट्रेड्समैन (इलेक्ट्रिकल), ट्रेड्समैन (सिविल) के एक-एक पद शामिल है.

शैक्षिक योग्यता
पदों के लिए ग्रेजुएशन, एनटीसी सर्टिफिकेट समेत अन्य शैक्षिक योग्यता के साथ कुछ कार्य अनुभव भी मांगे गए हैं. जिसकी विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है. अधिसूचना की डायरेक्ट लिंक नीचे दी गई है.
सैलरी
विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 39000 से लेकर ₹60648 प्रति माह तक की सैलरी दी जाएगी. पदों के अनुसार सैलरी नोटिफिकेशन में देखें.
कैसे करें आवेदन
पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर,’ Head Administration and Finance, ICTS-TIFR campus, Survey No. 151, Shivakote Village, HesaraghattaHobli, North Bangalore 560089’ के पते पर 30 अप्रैल 2022 भेजना होगा.
