BREAKING
कोर्ट में रेप के आरोपी की गोली मारकर हत्या, पीड़िता के पिता ने की फायरिंग…


गोरखपुर । कोर्ट में रेप केस के आरोपी को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं रेप आरोपी को किसी और ने नहीं बल्कि पीड़िता के पिता ने ही गोली मारी।
लड़की के पिता ने रेप आरोपी को गोली मारने के बाद वहां से भागकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। न्यायालय परिसर में गोली चलने से मौके पर एडीजी जोन, एसएसपी गोरखपुर, एसपी सिटी, सीओ कैंट समेत कई बड़े अफसर घटनास्थल पर पहुंचे।
हत्यास से जुड़ा ये मामला गोरखपुर दीवानी कोर्ट का है। आरोपी दिलशाद हुसैन शुक्रवार को रेप केस के मामले में चल रहे मुकदमे की तारीख पर कचहरी आया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे रेप का आरोपी दिलशाद जिले के दीवानी कचहरी गेट पर पहुंचा। दीवानी कोर्ट के गेट पर पहुंचने के बाद दिलशाद ने अपने वकील को मिलने के लिए कचहरी गेट के बाहर बुलाया था।
बुलाने पर आरोपी का वकील बाहर आने के लिए तैयार हो ही रहा था कि उससे पहले ही कचहरी गेट के पास वाहन स्टैंरड के बगल में एक बदमाश ने रेप के आरोपी दिलशाद को सिर में गोली मार दी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। हत्या करने के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं। उसने पुलिस के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। गोरखपुर पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।
आज कलेक्ट्रेट परिसर के पास वादी भागवत निषाद द्वारा प्रतिवादी दिलसाद हुसैन को गोली मार दी गयी। आरोपी को मय असलहा पकड़ लिया गया है। मृतक स्वयं आरोपी के नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोपी था। मौक़े पर सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है@IPS_VipinTada @AdgGkr @dgpup
— Gorakhpur Police (@gorakhpurpolice) January 21, 2022
