BREAKING
Rajasthan : प्रदेश में सर्दी का सितम जारी , इन जिलों में शीतलहर की चेतावनी


माउंट आबू में सबसे कम तापमान आपको बता दें कि जहां प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान दोनों छोर पर ठंड का असर देखने को मिल रहा है। वहीं माउंट आबू फिलहाल प्रदेश का सबसे सर्द शहर बना हुआ है। यहां लोगों को सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। हालांकि पर्यटन यहां की सर्दी का लुत्फ भी उठाने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन आबू सहित प्रदेश के कई जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
इन जिलों के लिए जारी किया गया है अलर्ट मौसम विभाग की मानें , तो पूर्वी राजस्थान में ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं आगामी 48 घंटों में भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। मंगलवार तक सीकर, झुंझुनू, भरतपुर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, धौलपुर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, बीकानेर, धौलपुर में तेज शीतलहर के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
