channel india
रायपुर पुलिस अधीक्षक की मानवता : 50 घुमंतू परिवारों को पहुंचाया राशन


परमानंद वर्मा की रिपोर्ट
रायपुर (चैनल इंडिया ) | 50 घुमंतू परिवारों को पहुंचाया सुखा राशन पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख की मानवता को देखिए कि जैसे ही उन्हें पता चला कि 50 घुमंतु परिवार जो मध्य प्रदेश से हैं वे छत्तीसगढ़ में फंसे हुए हैं उन्होंने तत्काल अपनी तरफ से इन परिवारों को सूखा राशन की व्यवस्था कराई जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश से हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ में घूमफिर कर चटाई झाड़ू आदि बनाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले परिवार बीते महीने के समय से छत्तीसगढ़ के उरला क्षेत्र में थे उसी समय अचानक लाकडाउन हो गया और वह परिवार यही रह गए |
लाकडाउन के कारण उनके पास मौजूद राशन राशन समाप्त होने के बाद उनके पास राशन का संकट पैदा हो गया | जैसे ही जानकारी उरला पुलिस को लगी और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख तक पहुंची तो उन्हें उन्होंने इन 50 परिवारों को एक-एक माह का राशन किट पैक करा कर वितरण के लिए भेजा उरला पुलिस थाना के टीआई नितिन उपाध्याय डीएसपी कल्पना वर्मा डीएसपी कविता ठाकुर ने इन 50 परिवारों के डेरा पर पहुंचकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उन्हें राशन वितरण किया राशन मिलते ही इन गरीबों के चेहरे खिल उठे |
