खबरे छत्तीसगढ़
RAIPUR: लॉकडाउन का मजाक बना रहे लोग,सोशल डीस्टेंसिंग का नही हो रहा पालन!!


रायपुर(चैनल इंडिया) 03/04/2020- देशभर में कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए प्रशासन द्वारा जनता के हितार्थ में लिए गए लॉकडाउन के फैसले का लोग कुछ जगहों पर मजाक बना रहे है| सोशल डीस्टेंसिंग जिसे वायरस चेन को तोड़ने के लिए पालन करने कहा गया था उसे लोग मजाक में लेकर अपने स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रहे है| एसा ही एक मामला आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर 2 पर स्थित बेस्ट प्राइस होलसेल मार्ट (BEST PRICE) में देखने को मिली, जहा लोग लॉकडाउन और सोशल डीस्टेंसिंग की खिल्ली उड़ाते नज़र आये|
