channel india
रायपुर IG करेंगे खुलासा, उरला में हुए लूटकांड के आरोपी हुए गिरफ्तार


रायपुर, उरला में 4 दिन पहले हुए लूटकांड को अंजाम देने वाले 8 आरोपी हुए गिरफ्तार, लूटकांड के सभी आरोपियों को गंज थाने लेजाया गया है, आरोपियों से पूछताछ करने के लिए पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच अभिषेक माहेश्वरी सहित साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू व उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी सहित पहुंचे|
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने लूट की रकम भी बरामद कर ली है। इस केस में 50 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की टीम जुटी हुई थी। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी ने इसकी पूरी प्लानिंग पूर्व में ही कर रखी थी और कैशियर के रूट की जानकारी भी अन्य आरोपियों से उसी ने साझा की थी। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। उरला के सरोरा में शनिवार दोपहर तीन बाइक में आए 8 लुटेरो ने स्टील फैक्ट्री के कैशियर से स्टील की रॉड से मारपीट कर 31 लाख रूपये लूट लिए थे। मौके पर पहुँची पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए टीम गठित की और लुटेरों के घटना को अंजाम देने के पहले आने व लौटने के रास्तों पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला व कई संदिग्धो से भी पुछताछ की और कड़ी मशक्कत के बाद 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
