खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर: लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, कलेक्टर की जनता से अपील!!


रायपुर(चैनल इंडिया)
कलेक्टरएवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस भारती दासन ने जनता से अपील की है कि लॉकडाउन की स्थिति में सभीे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें । उन्होंने यह भी अपील की है कि स्वयंसेवी संगठन एवं सेवा भावी नागरिक प्रशासन के सहयोग से ही समाज के कमजोर वर्ग या जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करंे। इस संबंध में आपातकालीन व्यवस्थाओं की जानकारी फोन नम्बर 0771-4055574 से प्राप्त की जा सकती है।


