BREAKING
रायपुर :सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवाद, युवक पर हुआ चाकू से हमला


रायपुर| रोजाना लगातार चोरी, लूट, हत्या और चाकूबाजी जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है| आप को बता दें की मंगलवार को राजधानी में फिर एक ही मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पोस्ट और आपसी लेन देने के चलते युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।
आरोपी की पहचान अजय गवली के तौर पर की जा रही है। अजय गावली पीड़ित पर चाकू से हमला के बाद घटना स्थल से फरार हो गया। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
