channel india
रायपुर ब्रेकिंग: चोरी छुपे लिफ्ट लेकर पहुँच रहे थे रायपुर, गाड़ी पलटने से हुई 1 की मौत, नागपुर से बंगाल की दिशा में जाने वाली वाली गाड़ियों से लिफ्ट लेकर बढ़ रहे थे आगे!!


रायपुर(चैनल इंडिया)27/04/2020- आरंग के पास आज सुबह एक मालवाहक पलट गयी, 1 की मौत, मालवाहक में 6-7 मजदूर थे, नागपुर से बहुत दूर पैदल चलकर और लिफ्ट लेकर राजधानी रायपुर तक पहुंचे थे| रायपुर से बंगाल की दिशा में जाने वाली वाली गाड़ियों से लिफ्ट लेकर बढ़ रहे थे, इस दौरान एक मालवाहक में सवार हुए, जो आरंग के पास पलट गया, जिसमे एक कि मौत हो ग| नागपुर की किसी फैक्टरी के मजदूर हैं, मुस्लिम समुदाय से, घायल और डैड बॉडी फ़िलहाल मेकाहारा में है|
