खबरे छत्तीसगढ़
रायपुर ब्रेकिंग: इस मेडिकल स्टोर में ड्रग डिपार्टमेंट ने दी दबिश, कई गुना रेट में बेचा जा रहा था मास्क व् सैनिटाज़र!!


रायपुर(चैनल इंडिया) 04/04/2020- विद्या मेडिकल स्टोर में ड्रग डिपार्टमेंट ने आज तडके दोपहर अचानक दबिश दी| मास्क व् सैनिटाज़र निरधारित मूल्य से जादा रेट में बेचे जा रहे थे | मेडिकल दुकान व् राशन दुकान में हो रही कालाबाजारी की खबरे लगातार आ रही है उसी बीच आज विद्या मेडिकल स्टोर में छापा पड़ा| आपको बता दे की आज जब विद्या मेडिकल स्टोर की खबर मिली की यहा मास्क और सैनिटाज़र जादा रेट में बेचे जा रहे है तभी ड्रग डिपार्टमेंट के अधिकारी ग्राहक बनकर उक्त दुकान में गए और कार्यवाही की|
