channel india
रायपुर ब्रेकिंग – सेंट्रल जेल ट्रेनिंग सेंटर में आरक्षक ने लगायी फांसी!!


रायपुर(चैनल इंडिया)- रायपुर सेंट्रल जेल में आरक्षक ने फाँसी लगायी है, आपको बता दे कि आरक्षक बिलासपुर जेल में पदस्थ था| मामला रायपुर के गंज थाना का है, बिलासपुर से एक कैदी को इलाज के लिए रायपुर लेकर आया था| अभीतक फासी लगाने की वजह सामने नही आई है, पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी भेजा गया है|

