channel india
रेलवे टिकट में बढ़ोतरी, नए नियमों ने किया यात्रियों को परेशान


रायपुर(चैनल इंडिया)। रेलवे के नए नियमों व टिकट की कीमतों में बढ़ोतरी ने यात्रियो को एक बार फिर परेशानी में डाल दिया है। लॉकडाउन से पहले रायपुर से दुर्ग जाने के लिए यात्रियों को मात्र 10 और बिलासपुर के लिए 25 रुपए का टिकट लेना पड़ता था, वहीं अभी 100 रुपए से अधिक देकर टिकट खरीदना पड़ रहा है। ये किराया जनरल टिकट का है, स्लीपर के लिए 215 से 420 रुपए तक देने पड़ रहे हैं। किराये के ये बढ़े दाम सिर्फ दो शहरों के लिए नहीं है बल्कि, रायगढ़, डोंगरगढ़, कोरबा, महासमुंद समेत सभी लोकल स्टेशनों के लिए चौगुना किराया वसूला जा रहा है।
यात्रियों को राजधानी के आस-पास के इन शहरों में जाने के लिए लंबी रूट की ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है, क्योंकि उनके पास लोकल ट्रेनों का विकल्प नहीं है। रेलवे ने जनरल कोच से लेकर एसी तक की श्रेणी के लिए किराए का नया सिस्टम लागू कर दिया है। इसकी वजह, लोकल ट्रेनों का परिचालन नहीं होना है।
जानकारों का कहना है कि जब सीट की संख्या के बराबर ही टिकट बुकिंग का नियम है, तो लोकल ट्रेनें भी चलानी चाहिए, लेकिन रेलवे प्रशासन लोकल ट्रेनों के परिचालन के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहा। जबकि बिलासपुर जोन व रायपुर मंडल के अफसर सीधे कह रहे हैं कि मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद ही इस बारे में निर्णय लिया जाएगा। लोकल ट्रेनें नहीं चलने से आम लोग बसों के अलावा निजी टैक्सी से सफर तय कर रहे हैं। सड़क से दूरी तय करने में अधिक समय के साथ किराया भी ज्यादा देना पड़ता है।
