खबरे छत्तीसगढ़
बोल बम समिति व्दारा पशु पक्षियों के लिए हरे चारे एवं पेयजल की व्यवस्था!!


दुर्ग(चैनल इंडिया)22/04/2020- बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति निरंतर समाज सेवा का कार्य करता रहा है। आज देश ही नही छत्तीसगढ़ भी कोरोना जैसे महामारी से जूझ रहा है ऐसे में प्रदेश के नागरिक भी लॉक डाऊन का पालन कर रहे हैं।सभी घर में ही रह रहे हैं,ऐसे में पशु पक्षी ,गाय बैल ,कुत्ते भोजन के लिए दर-बदर भटक रहे है। इस क्षेत्र में कार्य करते हुए बोलबम सेवा समिति व्दारा सैकड़ो गायो को हरा आहार खिलाया जा रहा है साथ ही पानी की व्यवस्था करते हुए गाय ,पशु-पक्षी ना भटके इसके लिए बोल बम समिति द्वारा धमधा क्षेत्र से लाल पत्थर का तीन से चार सौ किलो का बिना जुड़ा हुआ पत्थर द्वारा निर्मित कोटना दर्जनो के तादाद में लाया गया है जिसे बोल बम समिति द्वारा आवश्यकता अनुसार उपयुक्त स्थान पर रखा जा रहा है। जैसे खुर्सीपार थाना के सामने , छावनी थाना हनुमान मंदिर के समीप , सुपेला थाना में पेड़ के नीचे, जामुल थाना के बाहर ,पॉवर हाउस राजराजेश्वरी मंदिर के पास एवं खुर्सीपार हनुमान मंदिर के पास जोन-1 में रखा गया एवं पानी भरने की उपयुक्त व्यक्ति को जिमेदारी दी गई|
आगे भी निरंतर इस दिशा में कार्य चलता रहेगा जल ही जीवन है कोटना की इस कार्य मे बढ़-चढ़ के कार्य करने वाले प्रशांत कुमार,अशोक कुमार,योगेश गुप्ता,मुकेश नत्थानी,दीपक कुमार,अजय साहनी,रविशंकर पाल,तुषान्त वर्मा,प्रीतपाल सिंह,विनोद गुप्ता,अभिजीत बिश्वास, राजकुमार यादव,विष्णु, गौरव चतुर्वेदी, देवेंद्र यादव,प्रेम आदि समिति के सदस्यों की प्रशंसा की जा रही है।

