channel india
जुआरियो व सटोरियो के विरुद्ध कार्यवाही जारी, सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले 4 आरोपी गिरफतार



बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ट अधिकारी के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना के स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गया था मुखबीर सुचना मिली कि कईहा डबरी तालाब पार भाटापारा में लाईट के नीचे कुछ जुआडियान रूपये पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन के मौका घटना स्थल में रेड कायर्वाही किया गया मौके पर जुआ खेल रहे जुवाडियान पकडे गये।
1। राकेश राठौर (36) से 1220 रूपये 2. सुनील चौहान (40) से 1000 रूपये 3. पवन गुप्ता (32) से 955 रूपये 4. दुर्गेश निषाद (19) से 900 रूपये कुल जुमला रकम 4075 / रूपये नगदी एवं 52 पत्ती तास जप्त कर आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफतार कर कार्यवाही किया गया, भाटापारा पूलिस द्वारा सूचना मिलते ही त्वरीत कार्यवाही कर जुआ, सट्टा, आबकारी के संबंधित आरोपियो के धर पकड की लगातार कार्यवाही की जा रहीं है जिससे अपराधियों में दहशत का माहौल है।
वहीं आम जनता पुलिस के त्वरीत कार्यवाहीं से खुश नजर आ रहे है जिससे जनता किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना विश्वास के साथ थाना प्रभारी विजय चौधरी, उप निरीक्षक हितेश जंघेल को दे रहे है ।
