channel india
सटोरियो के विरुद्ध कार्यवाही जारी, सट्टा-पट्टी खिलाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार


बलौदाबाज़ार। पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ, सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर प्रशिक्षु IPS जितेन्द्र कुमार यादव, निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना के स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गया था जिसपर सटोरियों पर रेड कार्यवाही कर 2 अलग अलग मामलों में 2 सटोरियों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया ।
1)थाना भाटापारा शहर मे मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि रामसागर पारा तालाब के पास मनहरण सेन मोबा0 पर सट्टा पट्टी लिख रहा है तथा एक रूपये की अस्सी रूपये देने की बात बोल कर मोबा. पर सट्टा काम कर रहा है कि सुचना पर हम0 स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौका का घेरा बंदी किया गया आरोपी रामसागर पारा तालाब के पास मोबा. पर सट्टा पट्टी लिखते मिला जिसे स्टाफ के साथ पकडे तथा मोबा. को चेक किये तो वाटअप में अंको को सामने रूपये पैसे की हारजीत का दांव लगा सट्टा पट्टी मिला आज के कई सटटा के मैसेज भी मिला तथा आरोपी के पास से एक कोरे कागज में अंको से लिखा सटटा पटटी व नगदी रकम 2000/रू. मिला कि आरोपी मनहरण सेन उर्फ कल्लू पिता पुसउ राम सेन उम्र 45 साल साकिन रामसागर पारा भाटापारा का कृत्य अप.धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से एक Redmi कंपनी का मोबा0 किमती 8000/रू0 एवं एक कोरे कागज में अंको का सट्टा पट्टी लिखा व नगदी रकम 2000/रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया , जिसपर थाना भाटापारा में अप. क्र. 34/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
2)मुखबीर सुचना मिली कि रामसागर पारा पूसउ डाक्टर के घर के पास गोपाल यादव सट्टा पट्टी लिख रहा है तथा एक रूपये की अस्सी रूपये देने की बात बोल कर सट्टा काम कर रहा है कि सुचना पर हम0 स्टाफ एवं गवाह को साथ लेकर मौका का घेरा बंदी किया आरोपी रामसागर पारा पूसउ डाक्टर के घर के पास सट्टा पट्टी लिखते मिला जिसे स्टाफ के साथ सटटा पटटी लिखते पकडे आरोपी के पास से एक कोरे कागज में अंको से लिखा सटटा पटटी एक डाट पेन व सटटा पटटी का नगदी रकम 1830/रू. मिला कि आरोपी गोपाल यादव पिता महेश कुमार यादव उम्र 30 साल साकिन राम सागर पारा भाटापारा का कृत्य अप.धारा 4 (क) जुआ एक्ट का घटित करना पाये जाने से एक कोरे कागज में अंको का सट्टा पट्टी लिखा , एक डाट पेन व नगदी रकम 1830/रूपये को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ,जिसपर थाना भाटापारा में अप. क्र. 35/21 धारा 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया ।
