channel india
छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा सील, कोरापुट में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद एहतियातन उठाया कदम


जगदलपुर। पहले से सील शहर से 18 किमी दूर छत्तीसगढ़- ओडिशा सीमा में आज अतिरिक्त चौकसी बड़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा क्षेत्र के कोरापुट में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी हड़कंप मच गया है। वहीं एहतियात के तौर पर अंतर्राज्यीय सीमा को सील कर यहाँ आवाजाही पुर्ण: प्रतिबंधित कर दी गई है। बस्तर ज़िले के नगरनार थाना प्रभारी शिवशंकर गेंदले ने बताया कि कोरापुट में कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद ओडिशा को छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ से जोड़ने वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर सघन जांच की जा रही है। विशेष परिस्थिति में अनुमति प्राप्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

