channel india
अवैध नशीली पदार्थों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी, 18 पाव देशी मसाला शराब के साथ एक गिरफ्तार


बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन पर थाना प्रभारी थाना भाटापारा शहर प्रशिक्षु IPS जितेन्द्र कुमार यादव, निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना के स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गया था।
सूचना प्राप्त हुई कि मिथुन महिलांग पिता भगवा महिलांग उम्र 23 साल साकिन पटपर भाटापारा थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा को 18 पाव कुल 3.240 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला किमती 1620 रूपये आरोपी पास से एक सफेद रंग का प्लास्टिक थैला में रखे मिला 18 पौव देशी मदिरा मशाला शराब गवाहो के समक्ष जप्त किया गया, तथा आरोपी का कृत्य धारा 34(ए) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी को समय सदर पर गिरफतार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया ।
