channel india
बाईकर्स गैंग पर पुलिस की डेढ़ी नजर, 3 बाइक जब्त, बाइकर्स के परिजनों पर कार्रवाई


भाटापारा। थाना भाटापारा शहर क्षेत्रांतर्ग हास्पीटल चौक, जयस्तम्भ चौक, महारानी चौक, सदर बाजार में बाईकार्स द्वारा तेज गति से वाहन चलाना, प्रेशर हार्न, ध्वनी प्रदुषण कर शोर वाले सायलेंसर व फटाके जैसी आवाज वाले सायलेंसर चालको की लगातार शिकायत आ रहीं थी । थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चौधरी द्वारा मिली शिकायतो को गंभीरता से लेते हुये कोई गंभीर अपराध होने की संभावना को ध्यान मे रखते हुये स्वयं के नेतृत्व मे पुलिस स्टाफ को अलग अलग स्थान में मोटर सायकल टीम बनाकर तैनात किया गया । जिसमें 03 मोटर सायकल चालको को तेज गति से वाहन चलाना, प्रेशर हार्न, ध्वनी प्रदुषण कर शोर वाले सायलेंसर व फटाके जैसी आवाज वाले सायलेंसर का उपयोग करते पाये जाने पर जप्त किया गया जिनमे से 01 मोटर सायकल चालक नाबालिक होने से नाबालिक के परिजनो के खिलाफ कार्यवाही कि गई । जिन्हे आगामी कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा । पुलिस के शहर में घुम घुम कर बादमाद बाईकार्स पर कार्यवाही करने पर शहरवासी खुश नजर आये और पुलिस को उनके कार्य की सराहना किये । भाटापारा पुलिस द्वारा आगे भी बदमाश बाईकार्स पर कार्यवाही करते यातायात व्यवस्था सुधारने प्रयास किया जायेगा ।
