channel india
पुलिस को मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने में मिली सफलता; 2 चोर गिरफ्तार, 6 मोटरसाइकिल बरामद



कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पी.आर. कुजूर के द्वारा चोरी नकबजनी के अपराध में अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त होने पर आज दिनांक 20.01.2021 को थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु रवाना किया गया था।
इसी दौरान विश्वसनीय मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति राजमहल चौक में चोरी के मो.सा. रखकर ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं, कि सूचना प्राप्त होते ही थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी करने पर जयराम उर्फ जय उर्फ कैदी पिता भगवंता धुर्वे उम्र 19 वर्ष सा.राजमहल कालोनी कवर्धा एवं नितन उर्फ छोटू पिता पुन्नी निषाद उम्र 19 वर्ष सा . समनापुर मिले जिनसे गाडी के कागजात प्रस्तुत करने कहने पर कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए तथा पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किए। साथ ही दोनों आरोपियों द्वारा समनापुर मुंगेली बेमेतरा दुर्ग व स.लोहारा से कुल 02 स्कूटी 04 मो.सा. चोरी करना बताये जिसकी कुल कीमत 1.60 लाख रूपये है जिसे आरोपीगणों के कब्जे से जप्त कर थाना कवर्धा में इस्त.क. 01/21 धारा 41 ( 14 ) जा.फौ. धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को ज्यू रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी . मुकेश सोम , सउनि कौशल साहू , प्र.आर. 297 चुम्मन साहू , आर . 494 गज्जू सिंह , आर . 381 शमशेर अली , आर . 337 राजेश्वर कोसरिया , आर . 519 पवन राजपूत आर . 683 बिरेन्द्र साहू , आर . 342 रविप्रकाश पटले सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा ।
छत्तीसगढ़ के विश्वसनीय अखबार Channel India के साथ पायें स्थानीय, देश-विदेश की ताजा खबरें। चैनल इंडिया के साथ Twitter पर जुड़ें | WhatsApp ग्रुप से जुड़े और पायें ताजा खबरें | चैनल इंडिया के VK सोशल मीडिया से जुड़ें |
हमें अपनी खबरें भेजें और बने नागरिक रिपोर्टर। अगर आपके आस-पास कोई घटना घटी हो और आपके पास उससे जुड़ी जानकारी हो तो हमसे शेयर करें। आप हमें अपनी खीची हुई तस्वीरें भी भेज सकते हैं और खबरें भी।
