CHANNEL INDIA NEWS
शराब दुकान में लाखों की डकैती मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 24 घंटे के भीतर 5 आरोपी गिरफ्तार


धमतरी। धमतरी के मगरलोड स्थित शराब दुकान में हुई लाखों रुपये की डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई रकम बरामद कर ली है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में गजानन वर्मा, करण वर्मा, ललित, याजेंद्र साहू और एक अन्य शामिल है। इनमें से चार आरोपी चारभाठा गांव और एक बोडरा गांव का शामिल है।
बता दें कि, सोमवार मंगलवार की दरम्यानी रात तकरीबन 10:30 बजे के आसपास 8 बदमाशों ने मगरलोड की देशी शराब दुकान में धावा बोला। हथियारों से लैस मुंह पर कपड़ा बांधे बदमाशों ने शराब दुकान का बिजले कनेक्शन काट दिया और वहां ड्यूटी कर रहे दो गार्डों को बंधक बनाकर उन्हे एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़कर वहां रखी लगभग 1 क्विंटल वजनी लोहे की तिजोरी लेकर फरार हो गए। तिजोरी में 5 लाख 80 रुपये की नगदी रखी हुई थी। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने डकैती के बाद तिजोरी को शराब दुकान के पीछे स्थित शीतला तालाब में पानी के अंदर छिपा दिया था।
