channel india
पुलिस ने शराब परिवहन खपाने वाले फरार आरोपीयों को धर दबोचा


बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार भाटापारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के निर्देशन में दिनांक 12.01.2021 को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम खैरघट में बड़ी मात्रा में शराब खपाने की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के नाकाबंदी कर रात्रि 1:30 बजे आरोपित वाहन आर्टिका क्रमांक सीजी 04 mw 4326 आई तथा धोबनी रोड तरफ खैरघट के पीपल पेड़ के पास संतोष साहू धोबनी वाले के खेत के पास जाकर रुकी जहां मौके पर दो आदमी तथा कार में चालक तथा उसके साथ संजय घृतलहरे थे, गाड़ी के रुकने पर संजय घृतलहरे विवेक बिहारी तथा दिलीप सतनामी मांढर का कार अर्टिका से शराब की पेटी को उतारने लगे की पुलिस टीम द्वारा दबिश दिया गया।
माल उतार रहे संजय घृतलहरें एवं विवेक बिहारी, दिलीप सतनामी पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाकर खेत की तरफ भाग गए कि मौके पर कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा चालक मिला जिसे पकड़े तथा नाम पता पूछे जो अपना नाम सुरेश कुमार निषाद रायपुर का बताया गया।
आरोपी चालक को मुखबिर सूचना से अवगत कराया तथा कार की तलाशी लिया तो कार में अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब की पेटी रखा मिला कि कार में रखी शराब की पेटियों तथा पेटियों में रखे पव्वा की गिनती गवाहों के समक्ष किया जो 32 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 1600 पाव 288 बल्क लीटर मिला शराब बेचने का लाइसेंस हो तो धारा 91 crpc का नोटिस दिया जो अपने पास कोई वैध लाइसेंस कागजात नहीं होना तथा शराब संजय सतनामी का होना बताया कि आरोपी द्वारा बिना शासन को कर पटाये मध्यप्रदेश के शराब को छत्तीसगढ़ में विक्रय के लिए लाना धारा 34 (2),36 आब. एक्ट अधिनियम का पाए जाने से आरोपी को समय सदर में गिरफ्तार किया गया।
फरार आरोपी संजय घिरितलहरे एवं विवेक सिंह को थाना सिमगा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 14.01.2021 को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लिया गया एवं पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार किए की आज दिनांक 14.01.2021 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया अन्य आरोपियों की पता तलाश जारी है।
