channel india
पुलिस ने अश्लील हरकते, गाली गलौज व आर्म्स एक्ट के’ तहत् एक आरोपी को धर दबोचा… जाने पूरा मामला


बलौदाबाजार। जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र 23/21 धारा 509,294,506B भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट के आरोपी को रिमाण्ड पेश कर जेल भेजा गया।
पूरा मामला:
कल शाम 4 बजे आरोपी दिलीप सेन ऊर्फ ठिली प्रार्थिया को गंदी गंदी अश्लील हरकतें कर मां बहन गंदी गंदी की गालियां देते अपने हाथ में चाकू रखकर लहराते हुए प्रार्थिया को जान से मारने की धमकी व आने जाने वाले लोगों को भी धमकी चमकी दे रहा था।
बता दे, इससे आसपास में शांति भंग होने जैसी स्थिति निर्मित हो रही थी कि रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को पेट्रोलिंग पार्टी के द्वारा मौके पर जाकर गाली गलौज करते व चाकू सहित पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।
