खबरे छत्तीसगढ़
पुलिस ने चोरी के मोटर सायकल सहित 2 को किया गिरफ्तार, धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् हुई कार्यवाही !!


सूरजपुर (चैनल इंडिया) 02/05/2020 : सूरजपुर जिले के चौकी रेवटी पुलिस ने दो लोगों को चोरी के मोटर सायकल बेचने की फिराक के दौरान पकड़ा है और चोरी की मोटर सायकल जप्त कर दोनों के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही किया है।
गुरूवार, 30 अप्रैल 2020 को चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम धोंधा में दो व्यक्ति एक काला रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएस 5107 को बेचने के फिराक में घुम रहे है जिसकी सूचना चौकी प्रभारी के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई।

एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी रेवटी पुलिस टीम के साथ मुखबीर सूचना की तस्दीकी व कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम धोंधा के नाकाबंदी प्वाईन्ट के पास घेराबंदी कर दो लोगों को मोटर सायकल सहित पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर मोटर साइकिल चलाने वाला व्यक्ति अपना नाम जयदीप उर्फ गोलू उपाध्याय पिता राजेंद्र उपाध्याय उम्र 21 वर्ष निवासी न्यू बस स्टैंड अटल आवास अम्बिकापुर तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अमृत नागवंशी पिता सोनसाय उम्र 21 वर्ष निवासी गांधीनगर अंबिकापुर का होना बताया जिनसे मोटर सायकल के संबंध में दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। होण्डा साईन मोटर सायकल कीमत 40 हजार रूपये का चोरी का होने की पूर्ण अंदेशा पर गवाहों के समक्ष जप्त कर दोनों आरोपियों के विरूद्व धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व अम्बिकापुर जिला अस्पताल परिसर से मोटर सायकल को चोरी कर इस्तेमाल कर रहे और पैसे की जरूरत पड़ने पर उसे बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी रेवटी लवकुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लिनुश लकड़ा, आरक्षक इशित बेहरा, शक्ति एक्का व मनोज राय सक्रिय रहे।
