क्राइम
पुलिस प्रशासन सख्त, पकड़ा 4 लीटर महुआ शराब, आरोपी गिरफ्तार!!


सरायपाली(चैनल इंडिया):– देश के साथ ही सरायपाली में भी लॉक डाउन के बीच सोशल डिस्टेंटिंग मैनेज करना , नगर में सेनेटाइज करने दायित्वों को पूरा करते हुवे अपराध व अपराधियो पर भी पुलिस की तीखी नजर है । अपने मुखबिरों व सहयोगियों की सहायता से सरायपाली पुलिस लगातार जुआ , सट्टा , अवैध शराब निर्माण व विक्रय पर नजर बनाए हुवे है ।।
इसी के मध्य जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी विकास पाटले के मार्गदर्शन में अवैध शराब रखने की मुखबिर की सूचना पर थाना सरायपाली के ग्राम बालसी में टीआई मल्लिका तिवारी के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक सतीश पांडे एवं प्रसन्न स्वाईं व संजय यादव के द्वारा अवैध शराब रेट कार्यवाही किया गया जिसके आरोपी उदय राम बंजारा पिता सोमनाथ बंजारा उम्र 40 साल साकिन नायक पारा बालसी थाना सरायपाली के कब्जे से 5 लीटर वाली जरकिन में 4 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती ₹400 को जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34 a के तहत कार्रवाई की गई ।

