channel india
PM मोदी की भतीजी को BJP ने नहीं दिया नगर निकाय चुनाव के लिए टिकट… जाने पूरा मामला


अहमदाबाद। पीएम मोदी की भतीजी सोनल मोदी को अहमदाबाद नगर निकाय चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने टिकट नहीं दिया। पार्टी ने उम्मीदवारों के लिए नए नियमों का हवाला देते हुए सोनल को टिकट देने से इनकार कर दिया।
भाजपा ने अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) के आगामी चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी है, लेकिन इसमें सोनल मोदी का नाम नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की भतीजी सोनल ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा था कि उन्होंने अहमदाबाद नगर निगम के बोदकदेव वार्ड से चुनाव लड़ने के लिए भाजपा से टिकट मांगा है।
बता दें, सोनल मोदी प्रधानमंत्री के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं, जो शहर में राशन की दुकान चलाते हैं। प्रह्लाद मोदी गुजरात उचित दर दुकान संघ के अध्यक्ष भी हैं।
