कवर्धा
पीएम जनधन योजना के खाता धारकों को उनके खाता के अंतिम डिजिट के आधार पर अलग-अलग दिन भुगतान किया जाएगा


कवर्धा(चैनल इंडिया) 02 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत उनके सभी खाता धारकों को उनके खाता नम्बर के अंतिम डिजिट के आधार पर अलग-अलग दिन भुगतान किया जाएगा। इसके लिए सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधकों, ग्राहक सेवा केन्द्रों और सीएसपी को निर्देशित किया गया गया है। जिले के लीड बैक अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खाता धारको को कोविड-19 कोरोना वायरस से सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए बैक शाखा व सीएससी में भीड़ को नियंत्रित करने के उद्ेश्य से भुगतान को तिथिवार एवं खातों के अंतिम डिजिट क्रमांक के आधार पर करने का निर्णय लिया गया है। जिनका विवरण इस प्रकार है। खाता क्रंमाक शून्य से एक का भूगतान 3 अप्रैल को होगा। 2 एवं 3 का भूगतान 4 अप्रैल को, 4 एवं 5 का भुगतान 7 अप्रैल को 6 एवं 7 का भुगतान 8 अप्रैल को और 8 एवं 9 अंतिम डिजिट वाले खाता धारकों का भुगतान 9 अप्रैल को किया जाएगा। निर्देशानुसार उक्त सूचना यथाशीघ्र सभी शाखाओं व ग्राहक सेवा केन्द्रों के माध्यम से ग्राहकों को प्रदान की जाए और सीएसपी के लिए पर्याप्त नगद की व्यवस्था शाखाओं द्वारा सुनिश्चित किया जाए, ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।

