खबरे छत्तीसगढ़
सरकार लॉक डाउन अवधि का दुकानों का बिजली बिल माफ करें -राठी !!


रायपुर (चैनल इंडिया)-अवंतीविहार व्यापारीसंघ संरक्षक राजकुमार राठी अशोक गुप्ता अध्यक्ष संतोष गंगवानी महामंत्री किशोर चंद नायक ने कहा है कि अपनी जान की परवाह न करते हुए छत्तीसगढ़ के व्यापारी लगातार जनता को आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं परंतु फिर भी प्रदेश के अधिकांश व्यवसाय बंद पड़े हुए हैं बंद दुकान के किराए का भुगतान व्यापारी को करना पड़ेगा श्री राठी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग की है कि कम से कम लॉकडाउन अवधि का दुकानों का बिजली बिल माफ कर छोटे व मध्यम व्यापारी को राहत दे क्योंकि अभी तक इन व्यापारियों को शासन की ओर से कोई भी राहत पैकेज नहीं मिला है और दूसरी ओर प्रदेश में व्यवसायिक उपयोग का बिजली बिल का रेट भी ज्यादा है ऐसे में इस अवधि का दुकान में चालू रेफ्रिजरेटर फ्रिज चालू है सामान खराब ना हो ऐसे में आने वाले बिजली बिल का भुगतान नहीं लेने से व्यापारियों को थोड़ी बहुत राहत शासन से मिल जाएगी|
