खबरे छत्तीसगढ़
सरायपाली की जनता है कि मानती ही नही!! लॉक डाउन, सोशल डिस्टेन्ट व मास्क लगाकर घूमने की लाख समझाईश भी बेकार, सरायपाली पुलिस ने अब जुर्माना व तख्ती लगाना आरम्भ किया!!


सरायपाली(चैनल इंडिया)20/04/2020- :– केंद्र , राज्य व प्रशासन द्वारा लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने पिछले डेढ़ माह से लगातार केम्प , कार्यक्रम व शिविर लगाकर जनजागरण अभियान चला रही है । कोरोना वायरस को कमजोर करने व इसके प्रभाव को रोकने लगातार प्रयास किया जा रहा है । आमजनता को समझाइश व हिदायत भी दी जा रही है लाख प्रयत्नों , समझाईशों , हिदायतों के बावजूद सरायपाली की जनता है कि मानती ही नही ।
आज भी अनेक लोग लॉक डाउन , सोशल डिस्टेंटिंग व मास्क लगाकर घूमने के नियम को मानने को तैयार नही हैं ।सरायपाली क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लोगों को लगातार समझाइश दिए जाने, के, बाद भी लाकडाउन का पालन नही करने, प्रशासन की बात नहीं मानने और बेवजह घूमने वालों पर प्रशासन और उनकी टीम द्वारा अब सख्ती से कार्यवाही करना आरम्भ कर दिया गया है । गौरतलब है कि पूरे भारत वर्ष में कोरोना महामारी को देखते हुए लाकडाउन किया गया है जिसके तहत छत्तीसगढ़ में भी यह लागू है । शासन व प्रशासन के द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करते हुए बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने और आप सब अति आवश्यक होने पर मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए बाहर निकलने की इज़ाज़त दी जा रही थी बावजूद इसके प्रशासन की समझाइश को नज़र अंदाज़ किया जा रहा था और लोग बेवजह सड़को और घूमते नज़र आ रहे थे लगातार प्रशासन की समझाइश को नजरअंदाज किए जाने के बाद प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए आज सरायपाली जय स्तंभ चौक में प्रशासनिक अधिकारियों व उनकी टीम के सदस्यों द्वारा बेवजह घूमने वाले बिना मास्क लगाए घूमने वाले मनचले युवकों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया जिसके तहत बिना मास्क लगाए घूमने वालों पर, और, बिना मास्क, के बेवजह घूम रहे लोगो को पकड़कर जुर्माना, किया, गया, और, उन्हें मास्क पहनवाया गया। और बेवजह घूमने वाले युवकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी।व तख्ती लगाकर फोटो भी खींची गई । प्रशासन ने बताया। कि इस तरह की, कार्रवाई, आगे, भी, जारी रहेगी। और लोगों से लाकडाउन का, सख्ती, से पालन किये जाने का पुनः अपील की गई ।
