channel india
VIDEO: पंचायत सचिव व रोस के आंदोलन का दिखने लगा असर: जिले के कई गांवों में मनरेगा बंद, पुसावड में ग्रामीण बैठे धरने पर… देवलाल ठाकुर ने किया समर्थन


बालोद। जिले के डौंडी ब्लाक के पुसावड गांव के सैकड़ो ग्रामीण अचानक आंदोलन पर बैठ गये है .रोजगार गारंटी काम बंद होने से ग्रामीणो में आक्रोश देखा जा रहा है वही ग्रामीणो के इस आंदोलन में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर भी शामिल हुए .और रोजगार गारंटी काम तत्काल प्रारंभ कराने की मांग को लेकर ग्रामीणो के साथ धरने में बैठे हुए है।
वही इस पूरे मामले में ग्रामीणो के समर्थन में पहुंचे देवलाल ठाकुर ने प्रदेशरूचि से चर्चा में बताया कि वनांचल क्षेत्र में रोजगार गारंटी के काम बंद होने से ग्रामीणो को कई तरह के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खास तौर पर ग्रामीण इलाकों में फसल कटाई के बाद ग्रामीणो के पास कोई काम नही रहता और रोजगार गारंटी ही इनके आजीविका का साधन होता है।
यही नही इन्ही रोजगार गारंटी से होने वाली मजदूरी भुगतान के बदौलत ही ग्रामीण इलाकों में वैवाहिक कार्यक्रम भी सम्पन्न होता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के आंदोलन पर चले जाने से इसका असर मनरेगा पर दिखने लगा है वही मामले पर ग्रामीण भी रोजगार गारंटी प्रारंभ नही होने की स्थिति में आगे भी यह आंदोलन जारी रहने की बात कही गई
