BREAKING
पाक की नापाक हरकतें जारी, सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को मिली एक नयी सुरंग


जम्मू कश्मीर। सीमा सुरक्षा बल ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नीचे एक सुरंग का पता लगाया है। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया बुधवार सुबह एक अभियान के दौरान बीएसएफ के जवानों ने बोबियान गांव में सीमा पार से बनाई गई एक सुरंग का पता लगाया, जिसका निर्माण आतंकवादियों को घुसाने के लिए किया गया है।बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी हैं।
