channel india
भारतीय सीमा में पाकिस्तानी घुसपैठ नाकाम, जवाबी फायरिंग में आतंकी ढेर


पंजाब |पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है कल रात सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र अजनाला में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित भारतीय निगरान चौकी (बीओपी) कोट राजदा में एक पाकिस्तानी प्रवेश कर रहा था बता दें, सेना नें उसे वहीं ढेर कर दिया है। आशंका जताई जा रही है की उसके साथ कुछ और घुसपैठिए भी शामिल थे लेकिन वे फायरिंग की आवाज सुनकर दूर से ही वापस लौट गए।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर रात एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में कंटीले तार तक पहुंच गए थे जैसे ही बीएसएफ के गश्त कर रहे जवानों को उसकी आहट मिली तो उन्होंने ललकार लगाई और फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक वहीं ढेर हो गया और उसके साथ शामिल लोग दूर से ही वापस हो गए |देर रात हुई इस घटना के बाद बीएसएफ जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और इलाके में सर्च अभियान किया। जानकारी के अनुसार, जिस रास्ते से इस घुसपैठिए ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया थे वहां के खेतों में एक से अधिक घुसपैठियों के पांवों के निशान भी मिले हैं इस घटना के बाद सीमा पे भारत के जवानों के द्वारा कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है|
