खबरे छत्तीसगढ़
बीजापुर में आयोजित हुआ कांग्रेस का एक दिवसीय नव संकल्प शिविर


जिले के प्रभारी वाणिज्य व आबकारी मंत्री कवासी लखमा,व जिला कांग्रेस प्रभारी व प्रदेश महामंत्री श्रीमती रुकमणी कर्मा ने भी की शिरकत

बीजापुर:-अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी व प्रदेश कांग्रेस पार्टी के निर्देशानुसार बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनाक-13/06/2022 को प्रातः10 बजे से तेंदुहाल बीजापुर में एक दिवसीय जिला स्तरीय नव संकल्प शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में उदयपुर व रायपुर चिंतन शिविर के नव संकल्प व निर्णयों की जानकारी दी गई,समस्त जिले के जिला स्तर व ब्लाक स्तर के समस्त पदाधिकारी शामिल रहे।
बीजापुर में आयोजित नव संकल्प शिविर में बीजापुर जिले के प्रभारी वाणिज्य व आबकारी मंत्री कवासी लखमा,जिला कांग्रेस की प्रभारी व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्रीमती रुक्मणि कर्मा,व बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मण्डावी ने भी की शिरकत।
नव संकल्प शिविर के दिन मंत्री कवासी लखमा,प्रभारी व प्रदेश महामंत्री श्रीमती रुक्मणि कर्मा,विधायक विक्रम व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लालू राठौर की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया,ततपश्चात अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र में माल्यार्पण किया तथा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।
इस एक दिवसीय नव संकल्प शिविर में उदयपुर चितन शिविर व रायपुर चिंतन शिविर में लिए गए निर्णयों पर बात की गई,कांग्रेस को मजबूत करने पर बात की गई,सभी वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने के सम्भन्ध में अपना अपना उध्बोधन दिया,इस नव संकल्प शिविर के आयोजन में शामिल हुए सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया,
इस नव संकल्प शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम,कृषक कल्याण परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी,बस्तर विकास प्राधिकरण सदस्या व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती नीना रावतिया उद्दे,जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम,सम्माननीय प्रदेश पदाधिकारी/ जिला/ब्लॉक/जोन/सेक्टर/बूथ/अनुभाग के पदाधिकारीगण/सेवादल/महिला कांग्रेस/युवक कांग्रेस/एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/सभी प्रकोष्ठों के पदाधिक पदाधिकारी/सोशल मीडिया के प्रशिक्षित/प्रवक्ता/समन्वय समिति के सदस्यों/पार्षद/मनोनीत पार्षदगण/त्रि-स्तरीय पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों/सहकारिता क्षेत्र के पदाधिकारियों व वरिष्ठ कांग्रेसजन सभी रहे मौजूद।
