खबरे छत्तीसगढ़
रामनवमी के अवसर पर लोगो में खासा उत्साह दिखा, लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए घर पर ही रहे|


सुमीत सेन की रिपोर्ट
खरोरा(चैनल इंडिया) – श्री रामनवमी के पावन अवसर पर , खरोरा नगर में सभी अपने अपने घरों एवम घर के बाहर में दिया जलए है| प्रभु श्री राम चन्द्र जी के जन्म दिवस के अवसर पर बहुत से घरों में जय श्री राम लिखे कर श्री रामजी के जन्म उत्सव पर सभी उत्सव मानये और सभी उनके अवसर पर इस प्रकार का आयोजन कर खरोरा नगर पूरा जगमंग हो रहा उठा है| ये आहवान श्री राम राज परिवार खरोरा द्वरा करवाया गया और यह कर्यक्रम में ड्रोन कैमरे से तस्वीर और वीडियो रिकॉर्ड किया गया है, कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए सिर्फ दिया जलाए गए ,हर वर्ष भव्य शोभायात्रा निकाली जाती थी ,जिसमे आस पास के काफी गांव के लोग इसे देखने के लिए आते थे, इस वर्ष सभी अपने घर मे ही रह कर प्रभु श्री राम जी का जन्म उत्सव अपने अपने घरों में दिया जला कर उत्सव मनाया ड्रोन पायलेट किशन पाठकर सीमा फ़ोटो स्टूडियो वाले की टीम शामिल रही ।
