Special News
जादू-टोना के शक में भांजे ने मामा को उतारा मौत के घाट, कटा सिर लेकर घूमता रहा पूरे गांव में


सीधी: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जादू-टोने के शक के चलते भांजे ने अपने मामा का कुल्हाड़ी से सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना ही नहीं आरोपी भांजा कटा हुआ सिर लेकर दो किलोमीटर तक पैदल घूमता रहा, जिसके चलते इलके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
भांजे ने की मामा की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार मामला कारीमाटी गांव की है, जहां आरोपी भांजे को शक था कि उनके मामा जादू टोना जानते हैं। इसी शक में भांजे ने शुक्रवार को अपने मामा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कटे सिर को लेकर घूमता रहा।
कटा सिर लेकर घूमता रहा भांजा
फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
