कवर्धा
अब गुप्ता समाज गरीबो के मदद के लिए आया सामने, जरुरमन्दों के लिए राशन सामग्री की व्यवस्था!!


कवर्धा(चैनल इंडिया) – राष्ट्रव्यापी कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार द्वारा नोवेल कोरोना वायरस कोविड़-19 के पूर्ण नियंत्रण और रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन किया गया है । जिसके चलते लोगो को जीवनयापन में दिक्कतें आ रही है । कुछ गरीब तपके के परिवार के सामने भरण पोषण में परेशानी भी आ रही है जिसे ध्यान में रखते हुए पांडातराई गुप्ता समाज इकाई के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता के अगुवाई में गुप्ता समाज परिवार द्वारा जरुरमन्दों के लिए राशन सामग्री का पैकेट बनाया जा रहा है । खाद्यन्ह पेकिंग होने के पश्चात तुरन्त वितरण का कार्य किया जाएगा । 
