channel india
अब पुलिस अफसरो का भी होगा कोरोना टेस्ट , डीजीपी ने जारी किए आदेश!!


रायपुर(चैनल इंडिया)- । अलग-अलग प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य मे अब पुलिस अफसरों और जवानों का भी कोरोना संक्रमण संबंधी टेस्ट कराया जाएगा। डीजीपी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
लॉकडाउन के दौरान लगातार पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न चौराहों, पिकेट्स, पेट्रोलिंग तथा अस्पतालों में ड्यूटी कर रहे है। वहीं धीरे-धीरे बाजार खुलने से बड़ी संख्या में आम नागरिकों का आवागमन अब शहरों में हो रहा है। अत: उचित होगा कि अपने जिले के चिकित्सा अधिकारी से बात करके आवश्यकतानुसार थोड़ी-थोड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व कर्मचरियों के भी कोरोना संक्रमण संबंधी टेस्ट करा लिया जाए |

