खबरे छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री सहायता कोष में अब ऑनलाइन राशि भी जमा करायी जा सकेगी


रायपुर(चैनल इंडिया) 07 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस के संक्रमण रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री सहायता कोष में अनुदान दे सकता है। इसके लिए cmrf.cg.gov.in (सीएमआरएफडाटसीजीडाटजीओवीडाटइन) पोर्टल लाॅन्च किया गया है, कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण के संकट से निपटने के लिए ऑनलाइन राशि जमा करा सकती है। यह राशि आयकर की धारा 80 के तहत आयकर छूट के लिए मान्य होगी। सहायता कोष में राशि जमा करने वाले व्यक्ति आॅनलाइन पावती भी प्राप्त कर सकते हैं।

