BREAKING
New Year 2021: CM गहलोत ने बांटे कंबल, बेनीवाल किसानों के बीच आये नजर

जयपुर। नये साल 2021 के जश्न से पहले गुरुवार की शाम यानी नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उनके इस सामाजिक सरोकार के साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने भी जयपुर के विभिन्न रैन बसेरों में कंबल वितरित किए। उधर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नये साल के जश्न के वक्त किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बीच नजर आये। उधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और अन्य पार्टी नेताओं ने अलवर के शहीद सपूत की शहादत को नमन किया। अगली स्लाइड्स में पढ़ें- पूरी खबर
New Year 2021: नये साल 2021 के जश्न से पहले गुरुवार की शाम यानी नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने राजधानी जयपुर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उनके इस सामाजिक सरोकार के साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी (MP Neeraj Dangi) ने भी जयपुर के विभिन्न रैन बसेरों में कंबल वितरित किए। उधर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) नये साल के जश्न के वक्त किसान आंदोलन (Kisan Andolan) को लेकर हरियाणा बॉर्डर (Haryan Border) पर किसानों के बीच नजर आये।
जयपुर।
नये साल 2021 के जश्न से पहले गुरुवार की शाम यानी नववर्ष की पूर्व संध्या पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजधानी जयपुर में जरूरतमंदों को कंबल बांटे। उनके इस सामाजिक सरोकार के साथ ही राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने भी जयपुर के विभिन्न रैन बसेरों में कंबल वितरित किए। उधर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल नये साल के जश्न के वक्त किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा बॉर्डर पर किसानों के बीच नजर आये। उधर, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां और अन्य पार्टी नेताओं ने अलवर के शहीद सपूत की शहादत को नमन किया। अगली स्लाइड्स में पढ़ें- पूरी खबर
जयपुर में सीएम ने गरीबों को कंबल बांटे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नये साल की पूर्व संध्या पर राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित रैन बसेरे पहुंचे और वंचित वर्ग के लोगों को कंबल बांटे।
बेनीवाल किसानों के बीच पड़ाव में नजर आये
नये साल की जश्न के वक्त नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल हरियाणा बॉर्डर पर शाहजहांपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में पड़ाव स्थल पर किसानों के साथ नजर आये।
नये साल में सीएम ने जताई ये उम्मीद
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नये साल की पूर्व संख्या पर कहा कि 4 तारीख को किसानों के साथ मीटिंग है और मुझे तो कल जो मीटिंग थी उससे भी काफी उम्मीद थी कि किसानों और देशवासियों के लिए नया साल कुछ अच्छा संदेश लेकर आएगा, ऐसी सर्दी में किस तरह लोग बैठे होंगे? इसका एहसास किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 4 तारीख को सरकार संभव है किसानों का जज्बा और उनकी भावनाएं समझेगी और उनकी मांगे पूरी करेगी।
अलवर के वीर सपूत रोहिताश यादव की शहादत को सलाम
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष डाॅ. सतीश पूनियां ने ट्वीट कर अलवर के रायखेड़ा गांव के वीर सपूत रोहितास यादव के साहस और शहादत को नमन किया। रोहिताश यादव जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गए। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भी इस अवसर पर रोहितास यादव की शहादत को सलाम किया है।
