खबरे छत्तीसगढ़
“CHALK AND DUSTER-pre school” की नयी पहल,लोगो को राहत देने 50% एडमिशन फीस की माफ़!!


रायपुर(चैनल इंडिया)-विश्व्यापी कोरोना वायरस संकट के चलते पुरे विश्व के साथ साथ भारत में भी लॉकडाउन किया गया| लॉकडाउन के चलते लोगो को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निवारण के लिए सरकार, कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठन लगातार प्रयास कर रहे है| इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा विशाल नगर स्थित “CHALK AND DUSTER-pre school” ने आम जनता को इस मुश्किल घड़ी में राहत पहुचाने एक नयी पहल की शुरुवात की| स्कूल के डायरेक्टर shivamशिवम ब्रिजवानी ने बताया की इस पहल के तहत एडमिशन फ़ीस में 50 प्रतिशत की कटौती की गयी है, जो की देश के स्थिति को मद्देनज़र रखते हुए किया गया है| आपको बता दे की “CHALK AND DUSTER-pre school” राज्य में यह कदम ऊठाने वाला पहला स्कूल बन गया है|
डायरेक्टर shivamशिवम ने बताया की वे देश की जनता को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाये है और यह भी कहा की कोरोना के चलते लोगो को इससे बहुत राहत मिलेगी, वे देश के भविष्य को संवारने में तत्पर है|
