channel india
नगर निगम की लापरवाही: नाली की खुदाई कर बीच सड़क पर फेंका पाइप… बड़ी घटनाओ को दिया बुलावा


रायपुर(चैनल इंडिया। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाटागांव स्थित नई बस स्टैंड का निर्माण कार्य जोरों पर है। इसी बीच निर्माण कार्य में लगे उपकरण व समान के रख-रखाव में काफी लापरवाही बरती जा रही हैं।
बता दें, बीते कई महीने से भाटागाँव चौक से लेकर नई बस स्टैंड तक खुदाई और तोड़-फोड़ का कार्य बड़ी पैमाने पर किया जा रहा हैं सड़कों पर धूल के अंबार बिखरे पड़े हैं। लोगो को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में नगर की एक और बड़ी लापरवाही लोगो के लिए मौत का सबब भी बन सकती हैं।
