channel india
‘नेकी कर समिति’,संकट में जुटे जरुरतमंदो के घर तक पहुचकर कर रहे सहायता


खरोरा (रायपुर ) | लॉक डाउन के दौरान गरीबो जरुरतमंदो की सहायता के लिए शासन प्रशासन के साथ ही नेकी कर समिति खरोरा न केवल जरुरतमंदो की तलाश की है बल्कि उनके घर तक पहुचाकर उन्हें सहायता भी प्रदान की है लॉक डाउन जैसे विकट संकट के समय मे भी समिति ने सबसे पहले नगर के लोगो की सुरक्षा के लिए निशुल्क मास्क वितरण का कार्य शरू किया ।एवम समिति ने आप पास गांव में 6 हजार मास्क 45 गावो में तथा 3500 जरुरतमंदो को कच्चा राशन बाट चुकी है तथा प्रतिदिन 100 से 110 लोगो को राशन पहुचने का लक्ष्य रहता है और अभी तक जब से लाक डाउन प्रारम्भ हुआ है उसी समय से नेकी कर समिति यह कार्य कर रही है ।
जहाँ समिति समाजसेवा के रूप में गांव-गांव घर-घर पहुचकर गरीब और निर्धन जरूरतमंद तपके के वास्तविक लोगो की तलाश कर उन्हें सहायता उपलब्ध करा रही है समिति के लोग इस विकट महामारी में राशन पहुचाने का बीड़ा उठाया है

अपाहिज ,अनाथ बच्चों व बुजर्गो की सहायता
समिति के प्रमुख सदस्य ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शहर से लेकर गांव तक गरीबो की स्थिति चिंताजनक है शहरी और ग्रमीणों छेत्र में ऐसे गरीब अपाहिज , अनाथ बच्चे तथा बुजर्गो जिन्हें उनके अपनो ने भी ठोकर खाने छोड़ दिया है जो आज लाँक डाउन में दो वक्त के रोटी के लिए भी मजबूर है , जो शारीरिक अक्षमता के कारण अपने व परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ है ऐसे लोगो तक को सामूहिक संकलप से हम राशन प्रदान का वितरण भी स्थानीय सरपंच ,उपसरपंच , सचिव, पंच इन सभी से संपर्क कर किया जा रहा है । राहत सामग्री में हरी सब्जियां ,राहर दाल , हल्दी , मिर्ची ,प्याज, आलू ,धनिया , चावल ,शामिल है ।
