channel india
कोरबा(कटघोरा ) मे सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ा,अब तक 16 कोरोनाग्रस्त, 116 की रिपोर्ट आना बाकी


कोरबा (चैनल इंडिया ) । कोरोना का हॉटस्पॉट कहलाने वाले कोरबा जिले के कटघोरा में एक बार फिर कोरोना के 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इन सभी का वास्ता तब्लीगी जमात से है। इसके बाद छत्तीसगढ़ में अब तक 25 कोरोना के मरीजो की पहचान हो चुकी है। इनमें से 10 स्वस्थ हो चुके हैं अब 15 एक्टिव केस का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। शनिवार की देर रात को आई रिपोर्ट के बाद अब यह माना जा रहा है कि कटघोरा में करोना का सामुदायिक संक्रमण बढ़ सकता है।
तब्लीगी जमात से एक के बाद एक कोरोना पाजिटिव मरीज के सामने आने के बाद सरकार की परेशानी बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने भी पहले से और ज्यादा कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। शनिवार की देर रात को कटघोरा में जब यह खबर पहुंची कि तब्लीगी जमात से जुड़े और सात लोगों में कोरोना पाया गया है तब सभी घरों में सन्नाटा पसर गया। आधी रात को कटघोरा की सूनी सड़कों में एंबुलेंस व पुलिस के गाडिय़ों का सायरन वीरानी को चीरते नजर आई। चार अप्रैल को कटघोरा में पहला कोरोना का मरीज 16 वर्ष जमाती लड़का मिला था। इसके बाद इनके संपर्क में एक अन्य जमाती में भी करोना का संक्रमण मिलने की रिपोर्ट सामने आते ही मुख्यमंत्री ने कटघोरा के प्रभावित इलाकों के सभी लोगों की जांच करने का आदेश दिया था। कटघोरा से अब तक 16 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुका है। कोरोना का हॉटस्पॉट कटघोरा से जो 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है उनमें 2 महिलाएं व 5 पुरूष शामिल हैं। ये सभी पूर्व में मिले मरीजों के रिश्तेदार हैं।

कटघोरा में कोरोना का अतिसंवेदनशील इलाका वार्ड 11 पुरानी बस्ती में अभी सैम्पल लिया जा रहा है। पूर्व में कोरोना के जो मरीज मिले है उनके परिवार व उनसे जुड़े 123 लोगों का सैंपल लिया गया था। इन सभी सैंपल को हाई रिस्क श्रेणी में रखा गया है। शनिवार की रात को इसी 123 सैंपल की रिपोर्ट में से 7 कोरोना पॉजिटिव पाया गया है शेष 116 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
सबसे पहले जमातियों से जुड़े 87 लोगों की पहचान कर सैंपल एकत्र किया गया। दस अप्रैल को 105 और सैंपल लिए गए। कटघोरा के पुरानी बस्ती वार्ड में अब तक 4284 लोगों को होम क्वांरटाइन में रखा गया है। पुलिस इनके घरों की कड़ी निगरानी कर रही है इसके अलावा कोरबा शहर के इनके संपर्क में आए अन्य 77 लोगों को प्रशासन के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है। अब जितनी तेजी से कटघोरा के इस इलाके से पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे भी कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ेगी। स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय प्रशासन अब 116 सैंपल का इंतजार कर रहे हैं जिन्हें हाई रिस्क की श्रेणी में रखा गया है।
25सौ की जांच होनी है, एक दिन में 300 सैंपल
कोरोना के हॉटस्पॉट कटघोरा के प्रभावित इलाके के हर व्यक्ति की जांच करने का आदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दे रखा है। इसके बाद स्थानीय प्रशासन की देखरेख में स्वास्थ विभाग की टीम 4 जिलों के लैब टेक्नीशियन के साथ मिलकर सैंपलिंग का कार्य कर रही हैं। यहां यह बता दें कि अतिसंवेदनशील माने जाने वाले कटघोरा के वार्ड क्रमांक 11 पुरानी बस्ती की आबादी 2500 है। वर्तमान में एक दिन में लगभग 300 लोगों का सैंपल एकत्र किया जा रहा है। इस मुताबिक सभी 25 सौ लोगों का सैंपल एकत्र करने में कुल 8 दिन का समय लगेगा, अब तक यहां से 500 से ज्यादा सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सैंपल की जांच करने की वर्तमान में जो सुविधा रायपुर एम्स में है उसके मुताबिक यह अनुमान लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक एम्स में एक दिन में 350 लोगों की जांच हो सकती हैं। आने वाले समय में अगर एम्स के अलावा राज्य के किसी अन्य अस्पताल को भी कोरोना के जांच की अनुमति दी जाती है तो कटघोरा में करोना के संक्रमण को रोकने में सहायता मिलेगी।
