खबरे छत्तीसगढ़
मोदी का निराशाजनक बजट पूंजीवादियों को फायदा पहुंचाने वाला: सफीक


गरियाबंद । छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग संगठन अध्यक्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो. सफीक ने केंन्द्र के मोदी सरकार की बजट को किसान विरोधी बताया। उन्होने कहा कि पूरा देश उम्मीद में था कि किसानों की आय दुगुना करने प्रधानमंत्री कोई चमात्कारी फार्मूला लाने वाले हैं। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को निराश करने वाला बजट थोप दिया है। बजट पूरी तरह से पूंजीपतियों के लिए तैयार किया गया है। बजट से साफ जाहिर हो गया है कि मजदूर,किसान,महिला,और बेरोजगारों के लिए अब बुरे दिन प्रारम्भ हो गये है। बजट से निराशा हाथ लगी है ,छत्तीसगढ़ के लिए कुछ भी नही है।
सफिक ने कहा बजट आने के पूर्व ही शेयर मार्किट में 10 दिनों के भीतर निवेशको के 11 लाख करोड़ रूपये डूब गए। शेयर बाज़ार बताता है कि आर्थिक जगत में बजट को लेकर कोई उत्साह नही है। बजट का राजकोषीय घाटा ही बता रहा है, कि देश की आर्थिक स्थिति कहाँ पहुँच चुकी है। शताब्दी के सबसे बडे मंदी के दौर में उपभोक्ताओ को मायूसी हाथ लगी है। वहीं नौकरी पेशा वर्ग को टैक्स स्लैब नही बदलने से निराशा हाथ लगी है। कर्मचारी मजदूर,महिलाएं और मध्यम वर्गीय परिवार बजट आने के बाद हतप्रभ है। महंगाई से लोग त्रस्त हैं। दैनिक उपयोगी वस्तुओ , विशेष कर खाद्य तेल और सब्जियों ,गैस सिलेंडर लोगो का बजट बिगाड़ रहा है। आज के बजट में पेट्रोल पर 2 .50 रुपए और डीजल पर 4.00 रुपए कृषि शेस लगाने से परिवहन महंगा होगा। परिवहन महंगे होने से आम जरूरत की वस्तुएं महंगी होंगी।
