channel india
रायपुर के मोबाइल दुकान में लाखों रुपए की मोबाइल चोरी , टिकरापारा थाना मामला दर्ज


रायपुर | राजधानी रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोतीनगर मे शुभम के मार्ट के सामने बैंक ऑफ बड़ौदा के बाजू में स्थित एयर फेयर कूलिंग सिस्टम मोबाइल दुकान में लाखों रुपये के मोबाइल चोरी होने की खबर मिली
दुकान मालिक एस एम अहमद ने बताया कि उसके दुकान से देर रात को करीबन 2:30 बजे चोर ने उसके दुकान की ताला तोड़कर लगभग 5 से 6 लाख की मोबाइल चोरी की है | मामले की रिपोर्ट टिकरापारा थाना मे दर्ज कराई गई है | सूचना मिलते ही टिकरापारा थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घटनास्थल पहुंचे व मामले की जांच कर रहे है |

