channel india
शादी का झांसा देकर होटल में किया दुष्कर्म, युवती नें थाने पहुचकर बताई आपबीती


बरेली।आए दिन दुष्कर्म और अपहरण की घटना ज़ोर पकड़ती जा रही है एसे में एक रूह को हिला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक नें निकाह के नाम पर एक युवती को झांसा देकर होटल में लेकर गया ऑर उसके साथ दुष्कर्म किया और दुष्कर्म के बाद अपने परिवारवालों की मदद से केरोसिन डालकर युवती को जिंदा जलाने की कोशिश पुलिस ने युवक का रिपोर्ट किया दर्ज |
पीड़िता ने बताया की उसी के पड़ोस में रहने वाले तबिश उर्फ मून ने उसे निकाह का झांसा दिया ऑर 12 मार्च 2020 को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में ले जाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। कई बार ऐसा करने के बाद तीन जनवरी को ताबिश ने उसे फोन करके पवन बिहार बुलाया। वहां ताबिश, उसका भाई राकिम, पिता नाजिम हुसैन के साथ दो अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान ताबिश के भाई राकिम ने कहा कि आज दोनों का निकाह होगा। उसने माता-पिता के बिना निकाह करने से मना किया तो नशा सुंघाकर बेहोश कर दिया। फिर कार से उसी होटल में ले जाकर कहा कि मौलाना आकर निकाह कराएंगे। शाम को पीड़िता को ताबिश अपने घर लेकर गया और तमंचा दिखाकर मारपीट की। परिवार वालों नें पीड़िता के ऊपर केरोसिन डालकर जलाने की कोशिश की। जब पीड़िता चीखने लगी तो उसकी आवाज सुनकर उसके परिवार वाले वहाँ पहुंचे और उसे बचाया। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।पुलिस द्वारा आगे की कार्यवही जारी है |
