channel india
Mi 11 Lite जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, BIS सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट


का नया हैंडसेट जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने शाओमी के फोन को मॉडल नंबर M2101K9AI के साथ इंडियन BIS वेबसाइट पर स्पॉट किया। यह मॉडल नंबर हैंडसेट का हो सकता है। यह फोन मी 11 का लोअर वेरियंट होगा।
इससे पहले वियतनाम के एक यूट्यूबर ने इसी महीने मी 11 लाइट की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स लीक किए थे। फोन को FCC सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर भी देखा जा चुका है। यानी फोन के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है।
मी 11 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो FCC लिस्टिंग से इसमें 4150mAh बैटरी होने का पता चला है। फोन में 6GB रैम और 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। फोन को ब्लूटूथ 5.1 और ड्यूल-बैंड वाई-फाई के साथ लिस्ट किया जा चुका है। इसके अलावा फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस के साथ आएगा और इसमें 33वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट भी मिलेगा। वियतनामी यूट्यूबर के मुताबिक, मी 11 लाइट में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया जाएगा। मी 11 लाइट में 120 हर्ट़्ज़ रिफ्रेश रेट वाली एलसीडी डिस्प्ले हो सकती है।
मी 11 लाइट को भारत में इसी महीने या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। यूट्यूबर के मुताबिक, स्मार्टफोन को मार्च में वियतनाम में लॉन्च किया जाएगा। मी 11 लाइट की कीमत वियतनाम में 75,00,000-80,00,000 VND (करीब 23,000-25,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले दिनों में मी 11 लाइट को भारत में लॉन्च करने से जुड़ी और जानकारी मिलने की उम्मीद है।
